जांजगीर-चांपा। चांपा के मिशन के पास आज सुबह एक युवक ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मृतक लालू उर्फ अमृत यादव उम्र 30 वर्ष मिशन फाटक के पास डागा कॉलोनी का है। यह घटना सुबह की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर युवक का क्षत-विक्षत शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन यह एरिया जीआरपी पुलिस के क्षेत्र में आता है।जीआरपी ने अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।युवक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें आत्महत्या के कारणों का उल्लेख होने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक सुसाइड नोट की सामग्री की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।शव को पोस्टमार्टम के लिए चांपा के स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। घटना के समय मृतक की पत्नी और बच्चे एक विवाह समारोह में गए हुए थे और घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत चांपा लौटे। घर में शोक की लहर है और अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं।