दक्षिणी दिल्ली, १५ मई । वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र स्थित एक विला में नॉर्थ-ईस्ट की युवती से यौन व शारीरिक उत्पीडऩ के मामले में आखिरकार कोर्ट के आदेश पर पुलिस को एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। मामला पांच माह पुराना है। स्थानीय पुलिस ने जब उसकी सुनवाई नहीं की तो पीडि़ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लडक़े व तीन लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। युवती फिलहाल दिल्ली में नहीं है। उसके आने पर पुलिस उसका बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी।दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीडि़ता अपनी सहेली के साथ वसंत कुंज स्थित विला में गृह मिलन समारोह में पहुंची थी। वहां पहले से दो लडक़े और तीन लड़कियां मौजूद थीं। आरोप है कि उक्त पांचों ने उसका यौन, शारीरिक और मानसिक उत्पीडऩ किया। लडक़ों ने उसके निजी अंगों को गलत तरीके से छुआ, जबकि लड़कियों ने चाइनीज, चाऊमीन, मोमोज, थाईलैंड का माल… जैसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की।पीडि़ता का यह भी आरोप है कि उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस केस दर्ज करने की बजाय मामले को टालती रही। इतना ही नहीं पुलिस ने लडक़ी को अपने घर नागालैंड जाने की सलाह दे दी। मामले में कार्रवाई के नाम पर औपचारिकता कर एनसीआर दर्ज कर ली।सुनवाई न होने पर पीडि़ता पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वसंत कुंज साउथ थाने को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर वसंत कुंज साउथ पुलिस ने महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से बल प्रयोग, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से अभद्र भाषा का प्रयोग, जानबूझकर चोट पहुंचाने, आपराधिक धमकी, एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।