
उदयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब तुर्किए के पाकिस्तान समर्थक रुख को लेकर भारतीय व्यापारियों ने सख्त रुख अपनाया है। बॉयकॉट तुर्की अभियान के तहत देशभर में तुर्किए से व्यापारिक संबंधों को सीमित करने की शुरुआत हो चुकी है। महाराष्ट्र के पुणे में व्यापारियों ने जहां तुर्किए से सेब आयात बंद कर दिया है, वहीं एशिया के सबसे बड़े मार्बल हब उदयपुर में मार्बल व्यापारियों ने तुर्किए से आयात पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्णय लिया है। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर कमेटी के अध्यक्ष कपिल सुराणा ने बताया कि कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक तुर्किए पाकिस्तान का समर्थन करता रहेगा, तब तक उससे किसी भी प्रकार का व्यापार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में भारत में आयातित मार्बल का करीब 70 प्रतिशत हिस्सा तुर्किए से आता है, लेकिन अब यह आयात पूरी तरह बंद किया जा रहा है।