
कोरबा। यहां के शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिकलसेल पीडि़त बालिका सरस्वती साहू की जान डॉक्टरों की प्रयास से बच सकी। डॉक्टरों ने कुछ और लोगों की सहायता लेकर रक्त की व्यवस्था कराई। कारण यह था कि पीडि़त के शरीर में केवल 3 ग्राम रक्त बचा हुआ था। आगे की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अग्रिम व्यवस्थाएं कराई जा रही है। बताया गया कि बालिका अपनी बड़ी बहन के भरोसे है। उसे हाल में ही इस मामले की जानकारी हुई। दूसरों से इस बात को साझा किया गया। खबर के अनुसार पीडि़त पक्ष के पास राशन कार्ड सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि केवाईसी का मसला आड़े आ रहा है।