लॉस एंजेलिस 12 मई। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में दर्दनाक सडक़ हादसा सामने आया है। इस हादसे में 1 की मौत और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, 30 लोगों को भी काफी चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह हादसा लॉस एंजेलिस में रविवार को सुबह 5 बजे हुआ, जब एक बस और एसयूवी की जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद एसयूवी आग की चपेट में आ गई और कार में मौजूद 1 शख्स की मौत हो गई। कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस से लगभग 32 किलोमीटर दूर हेसिंडा हाइट्स में यह हादसा देखने को मिला।