सक्ती। शहरी क्षेत्र में बाहरी लोगों के संबंध में सघन पूछताछ की जा रही है। देश में बढ़ रही आतंकवाद की घटनाओं को लेकर पुलिस सतर्क है। इसकी कड़ी में 11 मई को सक्ती रेलवे स्टेशन में दोनों दिशाओं से आने वाली सभी सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों की जांच की।
इस दौरान रेलवे स्टेशन में संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों से पूछताछ की गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कैंटीन संचालकों और अन्य लोगों से भी बातचीत की गई। टीआई बृजेश कुमार तिवारी ने रेलवे विभाग के कर्मचारियों और वहां सेवाएं देने वाले लोगों से कहा कि स्टेशन में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ट्रेनों में रखे सामान को लेकर भी पूछताछ की गई। शहर के वार्ड क्रमांक 18 में बाहरी लोगों के संबंध में मोहल्लेवासियों से पूछताछ की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की गई और उनसे ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी पुलिस को देने का आग्रह किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनीष कंवर के निर्देशन में अभियान चलाया गया।
लोगों से अपील- किसी भी घटना की जानकारी तुरंत दें पुलिस ने आम नागरिकों से किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। पुलिस ने कहा है कि शहर और थाना क्षेत्र के नागरिक जागरूक रहें और किसी भी घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। विभाग द्वारा नंबर जारी किए गए हैं, जिन पर वे सूचना दे सकते हैं।