नई दिल्ली। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने खुद अपनी फजीहत करवा ली है। भारत के खिलाफ पाक सेना की तारीफों के पुल बांधने के लिए इशाक डार ने झूठी रिपोर्ट का सहारा लिया, जिसे उन्हीं की देश की मीडिया ने उजागर कर दिया। दरअसल संसद में भाषण के दौरान इशाक डार ने यूके आधारित द डेली टेलीग्राफ के फेक पेज पर मौजूद खबर का हवाला देते हुए पाकिस्तान की सेना की खूब तारीफ की। मगर बाद में पाकिस्तानी चैनल द डॉन ने अपने फैक्ट चेक में इस बताया कि इशाक डार ने द डेली टेलीग्राफ की जिस खबर का हवाला दिया, वास्तव में वो एक फेक चैनल है। पाकिस्तान की संसद में भाषण देते हुए इशाक डार ने कहा कि टेलीग्राफ लिखता है पाकिस्तानी वायुसेना पूरे आसमान पर राज करती है। हालांकि उन्होंने जिस खबर की बात कही, वो एक फेक न्यूज थी, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही थी। पाकिस्तानी अखबर द डॉन की टीम ने जब इस खबर की पड़ताल की तो सच सबके सामने आ गया। फैक्ट चेक में द डॉन ने इस खबर को झूठा करार दे दिया। द डॉन ने अपने फैक्ट चेक में बताया कि यूके बेस्ड द डेली टेलीग्राफ ने पाकिस्तान से जुड़ी ऐसी कोई भी रिपोर्ट नहीं छापी है।