रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गढ़ी माजरा में स्थित टैगोर कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब सात बजे सीवरेज मैनहोल में गिरने से रिटायर्ड फौजी महाबीर सिंह (65) और उनके दो बेटों दीपक (27) और लक्ष्मण (25) की मौत हो गई। घटना घर के बाहर गली में सीवर का ढक्कन हटाते समय हुई। बताया जा रहा है कि सीवरेज के मैनहोल का ढक्कन हटाते ही दीपक उसमें से निकलने वाली मिथेन गैस की चपेट में आ गया। इसके बाद उसे बचाने के लिए उतरे महाबीर और लक्ष्मण भी गैस की चपेट में आ गए। पूर्व फौजी की पत्नी संतोष देवी ने बताया है कि घर की नाली जाम हो गई थी, इसलिए छोटा बेटा लक्ष्मण सीवर का ढक्कन खोलने के लिए गया था। ढक्कन खोलते समय ही वह सीवर में गिर गया। उसे गिरते हुए उसके पिता महाबीर ने देखा। बेटे को बचाने के लिए सीवर में लक्ष्मण के पिता उतरे तो वह भी नहीं बच पाए।इसके बाद लास्ट में उन दोनों को बचाने के लिए बड़ा बेटा दीपक भी सीवर में उतर गया। वह उन दोनों को नहीं बचा सका और खुद भी सीवर में ही दम तोड़ दिया। संतोष देवी का कहना हैं कि मेरा तीसरा बेटा राजकुमार भी इन तीनों को बचाने के लिए सीवर में उतर रहा था, लेकिन उसे रोक लिया गया। उससे कहा गया कि पुलिस को बुला, तब उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और तीनों को सीवर से निकाल गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को सीवर से निकाला गया है।