
रायपुर, 1२ मई ।
राजधानी रायपुर से सटे खरोरा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सडक़ हादसा हो गया, जिसमें 14 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर सारागांव के पास हुआ। देर रात मुख्यमंत्री विष्णु देव साइन ने इस हादसे को संज्ञान में लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हादसे पर शोक जताया। जानकारी के अनुसार, ग्राम चटौद के ग्रामीण एक मालवाहक माजदा वाहन से चौथिया कार्यक्रम में शामिल होकर ग्राम बाना बनारसी से लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने माजदा वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में एक साल से कम उम्र के मासूम बच्चे की भी जान चली गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए तत्काल खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कुछ घायलों की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है तथा हादसे की जांच जारी है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस हृदयविदारक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीडि़त परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है। भीषण सडक़ हादसे में मरने वालों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं. मृतकों की पहचान मोहंदी, धरसींवा निवासी टिकेश्वरी साहू (45 वर्ष), एकलव्य साहू (6 वर्ष), प्रभा साहू (34 वर्ष) और गीता साहू (54 वर्ष), गोंडवारा निवासी कुमारी महिमा साहू (18 वर्ष), धरसीवां निवासी नंदनी साहू (53 वर्ष), आनंदगांव, बेमेतरा निवासी उमंग साहू (5 माह), वर्षा साहू (28 वर्ष) और भूमि साहू (4 वर्ष), नागौरा मंदिर, हसौद निवासी राजवती साहू (60 वर्ष), और चटौद, विधानसभा क्षेत्र निवासी कृति साहू (50 वर्ष), कुंती साहू (55 वर्ष) और टिकेश्वर साहू (35 वर्ष) के रूप में की गई है।