कोरबा। सातवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स कम्प्टीशन बिहार के गया जिला में आयोजित हुई। कोरबा जिले के खिलाडिय़ों ने छत्तीसगढ़ की ओर से हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कलारिपयात्तु मार्शल आर्ट में खिलाडिय़ों ने अपना परफार्मेंस करते हुए प्रतिद्वंद्वियों को परास्त किया। उन्होंने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। खिलाडिय़ों ने कमलेश देवांगन कोच के नेतृत्व में प्रशिक्षण लेने के साथ इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। कोयलांचल कुसमुंडा में भाजपा नेता विकेश झा ने कोच देवांगन का स्वागत किया और बधाई दी। कहा गया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने खेल नीति में कई बदलाव किए हैं और इसका लाभ खिलाडिय़ों को मिल रहा है। संसाधन व प्रोत्साहन में बढ़ोत्तरी के कारण अच्छी नतीजे आ रहे हैं। विकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता से कुल मिलाकर खिलाडिय़ों को लाभ हो रहा है।