कोरबा। कोयलांचल कुसमुंडा क्षेत्र के इमलीछापर तिराहा में हाल की बारिश में ही जल जमाव के कारण समस्या निर्मित हो गई। लोगों को इस वजह से परेशान होना पड़ रहा है। एसईसीएल प्रबंधन को इस बारे में क्षेत्र के भाजपा पार्षद, पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कहा गया कि 15 दिनों में इस स्थिति को ठीक किया जाए वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने सीजीएम सचिन पाटिल से इस बारे में मुलाकात की और उन्हें समस्या की जानकारी दी। बताया गया कि इमलीछापर क्षेत्र में बरसाती पानी के भराव से समस्या पैदा हो गई है। आम लोगों के साथ-साथ वाहनों के मामले में दिक्कत बनी हुई है। कहा गया कि व्यापक जनहित का यह विषय है इसलिए इसका निराकरण प्राथमिकता से कराया जाए। अन्य स्थिति में आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस अवसर पर विकेश झा, प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले, प्रदेश कार्यसमिति सुखदीप सिंह , पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश प्रधान,निगम पार्षद प्रेम साहू, मंडल महामंत्री रामेश्वर सोनी , वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश पटेल, समाज सेविका हेमा शर्मा , गुरदीप सिंह , पालिका पार्षद राजकुमार कंवर, राकेश पटेल,अभिलाष यादव , रावेंद्र पटेल, रितेश पटेल जी के साथ – साथ अन्य प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।