बठिंडा। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से बठिंडा के 8 पार्षद को पार्टी से 5 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। आम आदमी पार्टी की ओर से अशोक कुमार सीनियर डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें इन पार्षदों ने कांग्रेस के खिलाफ वोट किया था और इसी वजह से पार्टी ने इनके खिलाफ एक्शन लेते हुए 5 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि इन सभी पार्षदों को अवतार हैनरी ने पत्र जारी कर पार्टी से बाहर निकाला है। पार्टी से निकाले गए पार्षद : कमलजीत कौर,ममता सैनीए सुरेश कुमारए पुष्पा रानीए कुलविंदर कौरए राज रानीए कमलेश मेहराए नेहा।