
रामानुजगंज। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल भंवरमाल में अध्ययनरत विज्ञान संकाय की छात्रा अर्पणा दुबे ने बारहवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम उपरांत ब्राह्मण समाज परिवार के सदस्यों ने अर्पणा के घर जाकर मिठाई खिलाया एवं शुभकामनाएं दी। बिटिया शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है। वह दसवीं परीक्षा में भी जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उसने अपने परिवार, विद्यालय एवं ब्राह्मण समाज को भी गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज परिवार एवं यहां के जनपद उपाध्यक्ष सुनील तिवारी, समाज के ब्लॉक अध्यक्ष विकास दुबे, आनंद चौबे, यशपाल दुबे, उज्जवल तिवारी के द्वारा अर्पणा के घर जाकर मिठाई खिलाते हुए सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया। साथ ही अर्पणा की बहन आयुषी दुबे को भी सम्मानित किया गया जिसने सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत अंक लाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सुनील तिवारी एवं ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष विकास दुबे ने कहा कि यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है कि बिटिया अर्पणा एवं आयुषी ने इतने अच्छे अंको से कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा उतीर्ण किया है। हम सभी इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं तथा आने वाले समय मे इससे भी बेहतर करें ऐसी शुभकामनाएं देते हैं। बिटिया ने अपने विद्यालय एवं परिवार के साथ-साथ हमारे समाज का नाम भी रोशन किया है। भविष्य में भी ये लोग सदैव प्रगति पथ पर अग्रसर रहे जिससे हमलोगों को गौरवान्वित होने का अवसर मिलता रहे।