जांजगीर चाम्पा । जांजगीर मुख्यालय में निवासरत देश सेवा कर अपने घर लौटे भारतीय सेना के जवान का शहर के लोगों ने भव्य स्वागत किया। माहौल को देखकर कोई भी बता सकता है आम जनता के मन मे भारतीय सेना का क्या स्थान है। भारतीय सेना में रहकर 21 वर्ष देश की रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए हवलदार(नर्सिंग) का नगरवासियों ने देश के बेटे को फूल मालाओं से लाद दिया।
जांजगीर में रिटायर्ड जवान विकाश कौशिक का स्वागत परिवारजनों सहित नगरवासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ ढोल नगाड़े आतिशबाजी और राहों में फूल भी बरसाए. वहीं परिवारजनों और कालोनीवासियों ने आरती भी उतारी. इतना ही नहीं लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए और जवान के सम्मान में नाच गाना करते हुए उनके घर तक पहुंचे। पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए गए. उसके बाद ड्रीम प्वाइंट में भोज का भी आयोजन किया गया। भारत देश में कई जगह आर्मी में हवलदार(नर्सिंग ) के पद पर तैनात आर्मी मैन हवलदार विकाश कौशिक ने बताया कि मैं भारतीय सेना में 21 साल देश के लिए सेवा कर सेवानिवृत्त होकर वापस अपने शहर लौटा हूं। मुझे काफी गर्व है कि मैंने अपने देश की सेवा की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी युवा वर्ग से यही कहना चाहूंगा कि आप सब भी भारतीय सेना ज्वॉइन करिए. हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है।यह पल पूरे परिवार के लिए भावुक कर देने वाला है. हमारा बेटा भाई सेना की लंबी नौकरी कर घर लौटा तो परिवारजनों एवं कालोनी वासियों ने भव्य स्वागत किया। राष्ट्र सेवा करने वालों का यह सम्मान हम सबको देश सेवा के लिए सदैव प्रेरित करते रहता है।
देश सेवा के उपरांत जो सम्मान मिला. इससे काफी गदगद हूं।
इतना लोगो का प्यार मिलेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. एक सैनिक के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. लोगों का जो प्यार मिला वह इसका कर्ज कभी चुका नहीं सकते हैं.हवलदार (नर्सिंग) विकाश कौशिक, रिटायर जवान ।