
जयपुर 15 मई। राजस्थान के बीकानेर में ज्वेलरी बाजार में सात मई को हुए गैस सिलेंडर विस्फोट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद नगर निगम ने तीन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया है।जानकारी के अनुसार, बीकानेर के मदान मार्केट में असलम अली की दुकान में अवैध रूप से लगे एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे दुकान पूरी तरह ध्वस्त हो गई। हादसे में असलम अली, सलमान, असलम मलिक, सचिन सोनी, किशन सोनी और सुशील सोनी की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रामस्वरूप सोनी, लालचंद सोनी, शेख अयान अंसारी और समीर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने बीकानेर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है। नगर निगम की जांच में पाया गया कि मार्केट अवैध रूप से बना था। पुलिस जांच में विस्फोट का कारण एलपीजी सिलेंडर पाया गया।