
बुधवारी में लगातार हो रही घटनाएं
कोरबा । बुधवारी बाजार में चोर गिरोह कुछ दिन से एक्टिव मोड पर है। बाजार में अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए आने वाले लोगों का ध्यान जरा सा मटका नहीं कि उनके पॉकेट में रख मोबाइल चोरी हो जा रहे हैं। इस प्रकार के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से लोग नाराज हैं जबकि कारोबारी तर्क देते हैं कि यहां पर आने के दौरान ग्राहकों को सतर्क रहने की बहुत ज्यादा जरूरत है।
कोविड19 के दौर के बाद कोरबा के बुधवारी बाजार का रंग ढंग ही बदल गया। अब यह बाजार दैनिक हो गया है और बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज हो रही है। बाजार में लोगों की व्यस्तता का फायदा उठाने को लेकर चोर उचक्के काफी सक्रिय हैं। उनके निशाने पर लोगों के पर्स और मोबाइल होते हैं। लगातार इस बाजार में चोरी की घटनाएं हो रही है जिससे लोग परेशान है । बाजार में दुकान लगाने वाले कारोबारी ने बताया कि निश्चित रूप से मोबाइल चोरी के मामले ज्यादा बड़े हैं लेकिन इसके लिए काफी हद तक लोग भी जिम्मेदार हैं जो दिखाने के लिए मोबाइल को सामने के पॉकेट में रखते हैं और चोर इसी का फायदा उठा लेते हैं। खास तौर पर मोबाइल के इस अंदाज में चोरी होने को पुलिस चोरी के बजाय गुम होना मानती है। ऐसी घटनाओं की शिकायत होने पर लोगों को केवल लिखित जानकारी देने के लिए कहा जाता है। काफी लंबी मशक्कत करने पर पुलिस के साइबर तंत्र ऐसे मोबाइल की तलाश कर पता है और काफी समय के बाद लोगों को उनके मोबाइल मिल पाते हैं। इस पर भी सभी मोबाइल अच्छी कंडीशन में उन्हें प्राप्त हो जाएंगे इसकी गारंटी बिल्कुल नहीं होती। इसलिए चोरी की घटनाओं से बचने के लिए जरूर इस बात की है कि लोग अगर भीड़भाड़ वाली जगह अथवा बाजार जा रहे हैं तो पूरी तरह सतर्क रहे। उनकी सतर्कता चोरों को हतोत्साहित कर सकती है।