कोरबा। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज में हाथी समस्या यथावत बनी हुई है। यहां 7 हाथियों का दल विचरण कर रहा है जो विगत 5 दिनों से गीतकुंआरी के जंगल में डेरा डाल दिया है। हाथियों के क्षेत्र में मौजूद रहने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि हाथियों ने अब तक यहां बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी ग्रामीणों को डर है कि कहीं क्षेत्र के जंगल में मौजूद हाथी उनकी बस्ती में घुसकर जान-माल को नुकसान न पहुंचा दे। वन विभाग का अमला हाथियों की लगातार निगरानी में जुटा हुआ है। उनकी लगातार यह कोशिश है कि हाथी जंगल ही जंगल विचरण करता रहे और आबादी वाले क्षेत्रों में पहुंचने न पाए। गीतकुंआरी व आसपास के गांव में वन विभाग लगातार मुनादी करा रहा है। ग्रामीणों को सावधान करने के साथ ही हाथियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। उधर कुदमुरा जंगल में अचानक धमके लोनर हाथी ने एक बार फिर धरमजयगढ़ का रूख कर लिया है। दंतैल यहां जंगल के कक्ष क्रमांक पी-1140 में विचरण कर रहा था, लोनर के अन्यत्र जाने से ग्रामीण व संबंधित वन अमले ने राहत की सांस ली है।